सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ज्योतिर्मठ द्वारा पंच परिवर्तन पर ग्राम गोष्ठी का हुआ शुभारंभ

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ज्योतिर्मठ द्वारा समाज में आम जनमानस को अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर राष्ट्र निर्माण में योगदान करने वाला अभियान “पंच परिवर्तन” पर ग्राम गोष्ठी का शुभारंभ ग्राम सभा बड़ागांव से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्र अभिनव भंडारी तथा अंशुल बिष्ट द्वारा विद्या भारती का पंच परिवर्तन के सार की भावमय अभिव्यक्ति वाले वार्षिक गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि महिला मंगल दल अध्यक्ष हेमंती भंडारी, विशिष्ट अतिथि वन पंचायत सरपंच सुनील रावत तथा सामाजिक कार्यकर्ता अजीतपॉल रावत द्वारा अपने संबोधन में विद्यालय की परिषदीय परीक्षा में छात्रों द्वारा प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष की उपलब्धियां के साथ-साथ छात्र विकास प्रतिस्पर्धा के अन्य क्षेत्रों में राज्य तथा राष्ट्रीय स्तरीय उपलब्धियों की सराहना की।

इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित मुख्य वक्ता विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला द्वारा पंच परिवर्तन के विषय, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण एवं जल संरक्षण, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन तथा स्व: का बोध पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए इनके उप विषय जैसे भेष, भाषा, भजन, भोजन,भ्रमण आदि के माध्यम से हम किस प्रकार से अपनी संस्कृति का संवर्धन कर राष्ट्र निर्माण में बड़ा योगदान कर सकते हैं। विषय को उदाहरण के साथ सरल शब्दों में स्पष्ट कर कार्यक्रम में उपस्थित 80 से अधिक महिलाओं तथा युवाओं से इन विचारों को क्रियान्वयन के रूप में सर्वप्रथम अपने परिवार में अपना कर समाज को अपनाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे आचार्य प्रकाश पंवार द्वारा बताया गया कि पंच परिवर्तन की इस विचार गोष्ठी का आयोजन ग्राम सेलंग, पैनी, परसारी तथा सुनील में भी किया जायेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक आचार्य भरत सिंह भंडारी, नवयुवक मंगल दल अध्यक्ष रूपेश चौहान, रविंद्र भंडारी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page