ऋषिकेश में आंवला डिजिटल न्यूज पोर्टल के संवाददाता योगेश डिमरी पर हुए हमले को लेकर ज्योतिर्मठ पत्रकारों ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी ज्योतिर्मठ के माध्यम से ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग के साथ ही प्रदेशभर के पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की गई है। पत्रकार योगेश डिमरी पिछले लंबे समय से ऋषिकेश में शराब माफियाओं के खिलाफ मुखरता से खबर प्रकाशित कर रहे थे, इसी मामले को लेकर शराब माफियाओं ने डिमरी पर हमला किया जिसके बाद उनको गंभीर चोटें आई है और उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है। पत्रकार पर हुवे हमले के बाद पूरे प्रदेशभर में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर आवाज उठने लगी हूं। दिनदहाड़े पत्रकारों पर हमले के बाद प्रदेश की कानून-व्यवस्था और भी सवाल उठ रहे है। मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करने वालों में इंडिया टीवी के संवाददाता इंद्र सिंह बिष्ट, आजतक के संवाददाता कमल नयन सिलोड़ी, अमर उजाला के संवाददाता प्रदीप भंडारी, न्यूज-18 के संवाददाता नितिन सेमवाल, दैनिक जागरण बदरीनाथ के संवाददाता अजय कृष्ण मेहता, व्यापार मंडल अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी और राकेश रंजन भिलंगवाल शामिल थे।