ऋषिकेश के पत्रकार योगेश डिमरी के साथ मारपीट करने से आक्रोशित थराली के 3 पत्रकारों ने मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तहसील कार्यालय में एक घंटे का मौन उपवास रखा। रविवार को ऋषिकेश के पत्रकार के साथ शराब माफियों के द्वारा मारपीट करने एवं उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिए जाने से आक्रोशित श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने मोहन गिरी, गिरीश चंदोला और रमेश जोशी ने तहसील कार्यालय थराली में पत्रकार योगेश डिमरी के हमलावरों पर कार्यवाही करों, प्रदेश में पनप रहे शराब माफियों, खनन माफिया के कुराज को खत्म करों की तख्ती लगा कर दोपहर 11.15 से 12.20 तक मौन उपवास रखा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हमलावरों की गिरफ्तारी नही होने पर प्रदेश के अन्य पत्रकारों के साथ वे भी संघर्ष करेंगे।