ज्योतिर्मठ विकासखंड के रविग्राम में प्रस्तावित खेल मैदान से एनटीपीसी द्वारा अपने टाउनशिप तक पक्की सड़क निर्माण के निरीक्षण के स्थानीय लोगों और युवा खेल विकास समिति ने अपना विरोध दर्ज किया है। रविग्राम में खेल मैदान की लंबे समय से मांग है और मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार की घोषणा है कि इस स्थान पर खेल मैदान का निर्माण होगा जिससे भविष्य में ज्योतिर्मठ विकासखंड की खेल प्रतिभाओं को उभारा जा सके। पूर्व में भी इसी स्थान पर हैली ड्रम बनाने की कवायद सरकार ने शुरू की थी और युवा कल्याण विभाग से नागरिक उड्डयन विभाग को भूमि स्थांतरण का आदेश भी हो गया था लेकिन स्थानीय लोगों और युवा खेल समिति के विरोध के चलते सरकार को अपने कदम पीछे खींचने पड़े। अब एनटीपीसी द्वारा रविग्राम स्थित अपने टाउनशिप कार्यालय तक सड़क निर्माण के लिए जिला युवा कल्याण कल्याण अधिकारी द्वारा निरीक्षण कराया गया जिसके बाद लोगों में भारी विरोध है। ज्योतिर्मठ के जनप्रतिनिधियों और युवकों ने जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन भेजकर तत्काल एनटीपीसी की पक्की सड़क जो प्रस्तावित खेल मैदान से होकर जानी है उसका विरोध किया है है और कहा है कि एनटीपीसी को पूर्व में भी सड़क निर्माण को लेकर अन्य विकल्प दिए गए जिससे वो अपनी सड़क का निर्माण करें। ज्ञापन मर यह भी कहा गया है कि एनटीपीसी अपने वाहनों का संचालन रविग्राम खेल मैदान से तत्काल बंद कर दें अन्यथा जन आंदोलन की चेतावनी दी गयी है। ज्ञापन देने वालों में सभासद मनोहरबाग वार्ड एवं युवा खेल विकास समिति अध्यक्ष सौरभ राणा, सभासद सुनील वार्ड प्रदीप पंवार, पूर्व सभासद रविग्राम वार्ड समीर डिमरी, ललित थपलियाल, अभिषेक भट्ट, वैभव डिमरी, मुकेश थपलियाल हर्षवर्धन कम्दी, मुकेश नेगी, हितेश सती सहित कई लोग उपस्थित थे।