भारतीय सेना द्वारा पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ चलाये गए आपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता हासिल करने पर बदरीनाथ विधानसभा के ज्योर्तिमठ नगर में भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल एवं ग्रामीण मंडल द्वारा विशाल तिरंगा शौर्य रैली निकाली गई। इस तिरंगा रैली में नगर क्षेत्र के विद्यालयों के हजारों छात्र-छात्राओं एवं संपूर्ण विकासखंड जोशीमठ के पैनखंडा वासियों ने हाथों में तिरंगे और देश भक्ति के स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ ढोल-दमाऊ और बैंड-बाजाओं की टीम के साथ तपोवन टैक्सी स्टैंड के गौरा देवी चौक से लेकर मुख्य बाजार होते हुए मारवाड़ी होटल तिराहा के नृसिंह चौक तक पहुंचे।
इस तिरंगा रैली में खासकर स्कूली बच्चों में उत्साह और देश भक्ति का जज्बा देखा गया। रैली का आयोजन और भव्यता के बीच 1 घंटे तक जोशीमठ बाजार में देशभक्ति गानों के साथ चारों तरफ तिरंगा लहराता नजर आया।
iतिरंगा रैली में शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ-साथ विद्यालयों के प्रधानाचार्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी रैली में अपने अपने विद्यालय के बच्चों के साथ नजर आए। तिरंगा रैली कार्यक्रम को सफल बनाने एवं सुरक्षित रूप देने के लिए वाहनों की आवाजाही को सुनियोजित कर सुरक्षा व्यवस्था उत्तराखंड पुलिस द्वारा की गई।
तिरंगा शौर्य सम्मान रैली में बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने रैली में प्रतिभाग़ कर रहे सभी विद्यालय के बच्चों के समक्ष ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता का जिक्र किया और देश के जांबाज जवानों के शौर्य और वीरता की सराहना भी की। उन्होंने इस साहस भरे “ऑपरेशन सिंदूर” को राष्ट्रीय सम्मान का प्रतीक बताया।
इस तिरंगा रैली में बद्रीनाथ विधानसभा के ज्योतिर्मठ विकासखंड के नगर मंडल अध्यक्ष अमित सती, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गुड्डू लाल, सभासद प्रदीप पंवार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर सिंह राणा, रजनीश पंवार, ललित थपलियाल, प्रभात बहुगुणा, सुषमा डिमरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजया रावत, रंजना शर्मा, बबली राणा, अंशुल भुजवान, लक्ष्मण सिंह रावत, विजय कपरवाण, हरीश भंडारी सुभाष डिमरी, प्रदीप नौटियाल, कैप्टन मदन सिंह (रि.), प्रदीप फर्स्वाण सहित कई लोग उपस्थित रहे।