गोपेश्वर (चमोली)। स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित अस्पताल जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को विकासखंड जोशीमठ के दूरस्थ क्षेत्र सलूड-डूंगरा में मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ एसीएमओ डॉ. एमएस खाती ने किया।
एसीएमओ ने शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) आईडी, टीवी मुक्त पंचायत के बारे में विस्तृत जानकारी दी। स्वास्थ्य शिविर में 333 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में अस्थि रोग के 50, नाक, कान और गला के 15, नेत्र के 78, सामान्य के 87, स्त्री रोग के 14, होम्योपैथी के 58, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम की ओर से 30 बच्चों की स्क्रीनिंग और दो लोगों का ईसीजी किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य शिविर मे 30 आयुष्मान कार्ड बनाए गए और दो लोगों को विकलांग प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शिविर में पैनी, सलूड, डूंगरा, सैलंग, हेलंग के लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा पंजीकृत लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरित की गई। शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. वैभव नौडियाल, फिजिशियन डॉ. गौतम भारद्वाज, ईएनटी सर्जन डॉ. शिखा भट्ट महिला चिकित्सक डॉ. नेहा शर्मा, डॉ. कैलाश, फार्मासिस्ट पूजा राणा, ब्लाक कार्यक्रम मैनेजर नितिन नेगी आदि मौजूद रहे।