विश्वप्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली के नंदादेवी स्लोप पर आज से नेशनल ओपन स्कीइंग चैंपियनशिप का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आगाज हो गया है। देशभर के इस चैंपियनशिप में देशभर के 10 टीमों के 120 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। विंटर गेम एसोसिएशन उत्तराखण्ड इस बार इन स्कीइंग खेलों का आयोजन कर रहा है। 2 दिनों तक चलने वाले इन खेलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। आज पहले दिन स्कीईंग की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुए जिसमें अल्पाइन जॉइंट स्लालॉम पुरुष वर्ग में ग्रीन आर्मी के बाकिर हुसैन प्रथम स्थान, आर्मी रेड के अतुल मंडियाल ने द्वितीय स्थान और आर्मी रेड टीम के ही देवेंद्र गुरंग ने तृतीय स्थान हासिल किया।
इसी प्रतियोगिता के महिला वर्ग में उत्तराखंड की महक कवांण ने प्रथम स्थान, हिमाचल प्रदेश की सुहानी ठाकुर ने द्वितीय स्थान और उत्तराखंड की सुहानी भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्नोबोर्ड जॉइंट स्लालॉम पुरुष वर्ग में आर्मी के कुल्वेन्द्र शर्मा ने प्रथम स्थान, आर्मी के विकेंद्र राणा ने द्वितीय स्थान और आर्मी के ही रैग्जीन नोरबू ने तृतीय स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में आईटीबीपी की मावी आशा बेन ने प्रथम स्थान, हिमाचल की प्रकृति ने द्वितीय स्थान तथा आईटीबीपी की तारंग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विंटर गेम असोसिएशन के महासचिव राकेश रंजन भिलंगवाल का कहना है कि औली में लंबे समय बाद स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन से मान्यताप्राप्त विंटर गेम एसोसिएशन के तत्वाधान में नेशनल ओपन चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे 10 विभिन्न राज्यों एवं आईटीबीपी, सेना के 120 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। उन्होंने कहा कि 10 मार्च तक ये प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
इस अवसर पर ब्रिगेडियर एम.एस. ढिल्लों, हर्षमणि व्यास, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार, अजय भट्ट, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, कामरेड अतुल सती, समीर डिमरी, नैन सिंह भंडारी, सौरव राणा, ठाकुर सिंह राणा, भुवनचंद्र उनियाल, रजनीश पंवार, धर्मेंद्र नेगी सहित कई उपस्थित थे।