विष्णुगाड पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना का निर्माण कर कर रही टीएचडीसी की पेटी कंपनी एचसीसी हेलंग में बैराज साइट का निर्माण कार्य कर रही है। आज शनिवार को वन पंचायत हेलंग के अंतर्गत आने वाले हेलंग, सलूड़, डुंग्रा, डुंग्री-बरोशी के ग्रामीणों ने कंपनी पर ग्रामीणों से किये वादे पूरे न करने और लंबित मांगों को पर कोई कार्यवाही न करने के चलते एचसीसी कर बैराज साइट का कार्य पूर्ण रूप से बंद कर दिया है।ग्रामीणों ने कंपनी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और मांगे न माने जाने तक क्रमिक अनशन करने का फैसला भी लिया है। भारी संख्या में कंपनी की नीतियों के खिलाफ इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने हेलंग बाजार से कंपनी साइट तक मार्च भी निकाला और कंपनी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जिसके बाद ग्रामीण एचसीसी के साइट ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को 21 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन भी दिया है जिसमें कंपनी द्वारा ग्रामीणों से किये गए वादे के अनुसार 70 प्रतिशत रोजगार स्थानीय प्रभावितों को देने, कंपनी का निर्माण कार्य पूर्ण होने तक ग्रामीणों को चारापत्ती मुआवजे का भुगतान, स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने, अवैध मक डंपिंग करने कर वनों को नुकसान पहुंचाए जाने की भरपाई करने, कंपनी द्वारा भारी मात्रा में विस्फोटकों के प्रयोग से आस-पास के घरों में दरारें पड़ गए है उन मकानों का बीमा करने, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देने, क्षेत्र में विद्यालय खोलने समेत अनेक मांगों पर तत्काल कार्यवाही की मांग की गई है।
ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए कंपनी प्रशासन द्वारा केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ की क्विक रिएक्शन टीम तैनात की है। इस दौरान कंपनी प्रशासन और सुरक्षा एजेंसी के जवानों से भी ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक हुई। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार, भरत सिंह कुंवर, गुड्डू लाल, अजीत कुंवर, गोविंद सिंह, राकेश सिंह, महादीप भंडारी प्रमिला देवी, गीता देवी, शकुंतला देवी समेत कंपनी प्रभावित गांवों के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।