नीती-माणा जनजाति कल्याण समिति चमोली के शिष्ट मंडल ने जिलाधिकारी चमोली से मिलकर बेडूबगढ़ बिरही स्थित भोटिया पड़ाव परिसर में प्रस्तावित उच्च न्यायालय के अतिथि गृह निर्माण को लेकर ज्ञापन के माध्यम से विरोध दर्ज किया।
शिष्ट मंडल ने अपने ज्ञापन में कहा है कि भोटिया पड़ाव बेडूबगड़ बिरही चमोली जनजाति के अधिकार क्षेत्र में है जहां सदियों से जनजाति के लोग अपने शीतकाल, ग्रीष्मकाल प्रवास आने-जाने के दौरान विश्राम उपयोग में लाया जाता रहा है, किन्तु अब सरकार इस भोटिया पड़ाव को अन्य कार्यों में उपयोग करना चाह रही हैं लेकिन यदि भोटिया पड़ाव की भूमि पर किसी प्रकार की छेड़खानी की गई तो समाज इसका पुरजोर विरोध करेगा।
ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक प्रमुख ज्योतिर्मठ हरीश परमार, नीती-माणा जनजाति कल्याण समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह फ़रकिया, कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह बुटोला, नरेन्द्र सिंह रावत, प्रधान भलगांव लक्ष्मण सिंह बुटोला, पूर्व प्रधान देवेन्द्र सिंह रावत आदि शामिल रहे।