हेलंग-मारवाड़ी बाईपास निर्माण का कार्य कर रही केसीसी की अधीनस्थ कंपनी की कार्य करने के दौरान एक मशीन के ऊपर चट्टान गिरने से मशीन हेल्पर के सिर में चोट लग गयी जिसकी उपचार के लिए हॉस्पिटल लाते समय रास्ते मे मौत हो गयी।
हेलंग-मारवाड़ी बाईपास सड़क निर्माणाधीन है जिसका कार्य बीआरओ द्वारा केसीसी कंपनी को दिया गया है। आज दिन में लगभग 1 बजे कार्य के दौरान एक्सवेटर मशीन के ऊपर बोल्डर गिर गए जिस कारण मशीन हेल्पर पंजाब के होशियारपुर निवासी अमर सिंह पुत्र गजे सिंह की सिर में गंभीर चोट लग गयी जिसकी अस्पताल लाते समय मृत्यु हो गयी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में उक्त व्यक्ति की मृत्यु की पुष्टि हुई, पुलिस द्वारा पंचायतनामा भरने की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है।
हेलंग-मारवाड़ी बाईपास पर कुछ दिन पूर्व एक मशीन आपरेटर बाल-बाल बचा था, जहां चट्टान खिसकने से बड़े-बड़े बोल्डर मशीन के ऊपर आ गए थे।
हादसा हो गया गिरने से ऑपरेटर की मौत हो गई है जो हिमाचल का रहने वाला बताया जा रहा है।