24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया जाता है। ज्योतिर्मठ प्रखंड के पीएमश्री राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज में भी एनएसएस की स्वयंसेवी छात्राओं ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया।
इस अवसर पर एनएसएस इकाई द्वारा एक दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया गया जिसमें स्वयंसेवी छात्रों ने स्वछता की सेवा के अंतर्गत विद्यालय में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया और विद्यालय के आस-पास के जैविक और अजैविक कूड़े का निस्तारण किया गया। स्थापना दिवस पर छात्राओं ने स्वागत गीत, लक्ष्य गीत, नृत्य, जागर, भाषण की प्रस्तुति दी गई और राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य, पीटीए अध्यक्षा सीमा, कार्यक्रम अधिकारी अनिता नौटियाल, सीएमसी अध्यक्ष, अध्यापक, अध्यापिकाएं एवं विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।