युवा खेल विकास समिति जोशीमठ के द्वारा आयोजित 29 अगस्त 2024 राष्ट्रीय खेल दिवस पर रविग्राम खेल मैदान जोशीमठ में खेलों का आयोजन शुरू हो गया।
तीन दिनों तक खेल दिवस के उपलक्ष में खेल विकास समिति द्वारा वॉलीबॉल, कबड्डी, रस्सा-कसी, बालक-बालिका 30 मीटर दौड़ बालक-बालिका 50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, फ्लाइंग दौड़, स्टैंडिंग ब्राड जंप, मेडिसिन बॉल थ्रो, शतरंज, क्विज, बैडमिंटन, लांग जंप, टेबल टेनिस एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी है।
आज खेल उद्घाटन के अवसर पर स्वर्ण पदक विजेता मयंक डिमरी के द्वारा मसाला रिले में सबसे कम उम्र के उदीयमान खिलाड़ी आदित्य सिंह और कुमुद सकलानी द्वारा मशाल के साथ खेल का शुभारंभ किया गया। खेल दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बदरीनाथ लखपत बुटोला और विशिष्ट अतिथि ओलंपियन नानक चंद ठाकुर और तीलू रौतेली पुरुस्कार से सम्मानित नर्मदा रावत, खेलो इंडिया स्वर्ण पदक विजेता महक कंवाण उपस्थित रहे। खेलों का शुभारंभ समिति के एवं राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर भारतीय सेना के बैंड की मधुर धुन पर प्रारम्भ हुआ।
इस अवसर पर युवा खेल विकास समिति के संरक्षक समीर डिमरी, खेल विकास समिति के अध्यक्ष सौरभ राणा, ओमप्रकाश थपलियाल, कांति प्रसाद थपलियाल, ममता सिंह, चंद्र मोहन सिंह, संतोष राणा, रमा वैष्णव, संदीप नौटियाल, प्रदीप नौटियाल, सुभाष डिमरी, विकासशील जनजाति युवा संस्था, पार्वती कुंड जनजाति ग्रुप, गौरव नंबूरी, नितेश चौहान, अजय भट्ट, डॉ विनोद पुंडीर उपस्थित रहे।