जनवरी 2023 को ज्योतिर्मठ नगर क्षेत्र में आई आपदा के बाद पूरे नगर क्षेत्र में प्रशासन द्वारा सभी निर्माण कार्यों पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गयी थी। लेकिन रोक के बावजूद सरकारी एजेंसियों और प्रभावशाली लोगों द्वारा लगातार नगर क्षेत्र में निर्माण कार्य किये जा रहे है। ताजा मामला ज्योतिर्मठ-औली सड़क के पास आईटीबीपी द्वारा एक भवन का निर्माण किया जा रहा है जिससे औली को जोड़ने वाली सड़क का एक हिस्सा धंस गया है। लोगों की शिकायत के बाद हालांकि प्रशासन द्वारा उक्त निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है लेकिन आपदा के बाद जब से प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई है तब से लेकर अभी तक सरकारी एजेंसियां और कुछ प्रभावशाली लोग धड़ल्ले से या गुपचुप तरीके से नगर क्षेत्र में निर्माण कार्य कर रहे है। चुपचाप तरीके से हो रहे निर्माण कार्य को लेकर जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने पूर्व में शिकायत दर्ज की थी जिस पर संयुक्त सचिव द्वारा जिलाधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। आईटीबीपी द्वारा औली रोड पर रोक के बावजूद हो रहे निर्माण कार्य और निर्माण से औली सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है जिस पर जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने अपना विरोध दर्ज किया है। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर कहा है कि, रोक के बावजूद नगर में गुपचुप तरीके से प्रभावशाली लोग और सरकारी एजेंसियां निर्माण कर रही है जिन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। साथ ही कहा है कि सरकार नगर के भू-धंसाव क्षेत्र का स्थायी ट्रीटमेंट और स्थिरीकरण का कार्य आज तक शुरू नहीं करा पाई है जो चिंता का विषय है। आगे कहा कि संघर्ष समिति और मुख्यमंत्री के मध्य बनी सहमति के बिंदुओं पर अमल किया जाय। विरोध दर्ज करने वालों में जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती, अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार, प्रवक्ता कमल रतूड़ी, कोषाध्यक्ष संजय उनियाल शामिल है।