आज सुबह भद्रकाली से टिहरी रोड की तरफ जा रही एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई है।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव के लिए घटनास्थल पर पहुंची।
बस संख्या UK07 PC0430 ऋषिकेश से लम्बगांव, टिहरी की ओर जा रही थी जिसमें 35 लोग सवार थे।
एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगो, एमरजेंसी चिकित्सा सेवा व स्थानीय पुलिस के साथ बचाव अभियान चलाते हुए 02 गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस की मदद से तत्काल एम्स अस्पताल ऋषिकेश पहुँचाया गया। अन्य सामान्य घायलों को मौके पर प्राथमिक उपचार देकर प्रथमिक चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया।