राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर, दिनांक 16 से 31 मार्च 2025 तक आयोजित गंगा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का संयोजन नमामि गंगे इकाई द्वारा किया जा रहा है। इसके अंतर्गत गंगा स्वच्छता विषय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें नुक्कड़ नाटक, निबंध, भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता मुख्य हैं। प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों से छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने मां गंगा की स्थिति को उजागर किया। साथ ही, भाषण,पोस्टर और नुक्कड़ नाटक द्वारा मां गंगा की स्वच्छता व संरक्षण हेतु प्रतिबद्धता भी दर्शायी। इससे पूर्व दिवसों में नमामि गंगे स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय से वैतरिणी कुंड तक जागरूकता रैली निकाली गई और कुंड और आस-पास की सफाई भी की गई।
आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रो० चंद्रावती जोशी सहित नमामि गंगे इकाई के संयोजक डॉ० सबज कुमार सैनी, डॉ हर्षी खंडूरी, डॉ ललित मोहन तिवारी, डॉ विधि ढौंडियाल, डॉ भावना मेहरा, डॉ पी० एल० शाह, डॉ वंदना लोहानी, डॉ विनीता नेगी, डॉ प्रियंका उनियाल, डॉ मनीष कुकरेती, डॉ रमाकांत यादव, डॉ चंद्रेश जोगेला, डॉ प्रीति चौहान, डॉ चंदा उपस्थित रहे।