जोशीमठ में 26 अप्रैल से श्री नृसिंह नवदुर्गा सेवा समिति के तत्वाधान में भब्य रामलीला महायज्ञ का आयोजन प्रारंभ हुआ, रविवार को श्रीराम के राजतिलक के साथ ही भब्य रूप से इस महायज्ञ और रामलीला का समापन हो गया।
राजतिलक के अवसर पर पूरे जोशीमठ नगर के मुख्य बाजार में श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान की विशाल झांकी निकाली गई। इस दौरान भारी संख्या में श्रीराम भक्तों और रामलीला कमेटी ने बदरीनाथ बस स्टैंड से लेकर रामलीला मंचन स्थल गांधी मैदान तक भगवान श्रीराम के जयजकारों के साथ सोभा यात्रा निकाली।
10 दिन तक चले इस महाज्ञाय में हजारों की तादाद में श्रीराम भक्त जुटे और रामलीला महाज्ञाय का श्रवण पान और दृश्य पान कर अपने आप को कृतार्थता किया।
रामलीला महाज्ञाय की आयोजनकर्ता कमेटी श्री नृसिंह नवदुर्गा सेवा समिति के अध्यक्ष नितिन सेमवाल का कहना है कि आपदाग्रस्त जोशीमठ में भब्य रामलीला महायज्ञ में हजारों की संख्या में भक्तों का जुटना और 10 दिन तक चली लीला का सफलतापूर्वक समापन निश्चित रूप से सम्पूर्ण जोशीमठ के सहयोगियों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने कहा कि रामलीला का मंचन जहां भगवान की अद्भुत लीलाओं का दृश्यावलोकन है वहीं भगवान राम के द्वारा किये गए कार्यों को जीवन में उतार कर बेहत्तर जीवन कला सीखने का भी एक मंच है।