आपदा प्रभावित जोशीमठ के सवालों और मांगों को लेकर जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधि बदरीनाथ विधायक राजेन्द्र भंडारी के नेतृत्व में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मिले और उन्हें आपदा से प्रभावित जोशीमठ के लोगों की समस्याओं के निस्तारण हेतु मांगपत्र सौंपा जिस पर मुख्य सचिव द्वारा जल्द ही कुछ मांगों पर कार्यवाही का भरोषा दिया है साथ ही अगली कैबिनेट बैठक में जोशीमठ के लोगों की मुख्य मांगों को रखने का भरोषा मुख्य सचिव ने संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों को दिया है।
उसके बाद आज ही प्रतिनिधि मंडल आपदा प्रबंधन सचिव से भी मिला और कल जोशीमठ में हुए आंदोलन के बाद उन्होंने उस विकल्प पत्र को वापस लेने का भरोषा दिया है जिसके लोगों ने कल बिना भरे ही जिला प्रशासन को लौटा दिया था और नए विकल्प पत्र में लोगों के आधरभूत सवाल जोड़ने का भरोषा दिया है।
इस संदर्भ में जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक कामरेड अतुल सती ने जानकारी दी है कि उनका प्रतिनिधिमंडल बदरीनाथ विधायक राजेन्द्र भंडारी के नेतृत में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मिला जिसमें उन्होंने आपदा प्रभावित जोशीमठ के मूलभूत सवालों पर एक मांगपत्र उन्हें सौंपा और उन्होंने कहा कि जिस पर मुख्य सचिव ने उन्हें भरोषा दिया है कि उनकी मांगों अगली कैबिनेट बैठक में रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि उसके बाद प्रतिनिधिमंडल आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा से मिला और जोशीमठ के मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। जिसमें आपदा प्रबंधन सचिव ने विकल्प पत्र में मूलभूत सवालों को जोड़ते हुए नया विकल्प पत्र तैयार करने पर अपनी सहमति दी है। प्रतिनिधिमंडल में कमल रतूड़ी, संजय उनियाल भी शामिल थे।