धामी सरकार के द्वारा ग्राम प्रधानों और ब्लॉक प्रमुखों को प्रशासक नियुक्त किए जाने के बाद निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख और नवनियुक्त प्रशासक डा.दर्शन दानू का देवाल बाजार पहुंचने पर स्थानीय लोगो ने जोरदार स्वागत किया।
जिसके बाद ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर डा.दर्शन दानू ने प्रशासक का कार्यभार ग्रहण किया। दानू ने सीएम धामी और पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज का धन्यवाद जताते हुए कहा कि सरकार के द्वारा जनप्रतिनिधियो के पक्ष में लिया गया ऐतिहासिक निर्णय हैं। इस निर्णय से पंचायतों में रुके हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।