राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में राष्ट्रीय सेवा योजना, एंटी ड्रग सेल तथा आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशा मुक्ति की शपथ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 डॉ0 प्रीति कुमारी द्वारा दिलाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के कंधों पर देश के भविष्य की जिम्मेदारी है कहा कि नशे से केवल आर्थिक हानि नहीं होती बल्कि शारीरिक और मानसिक हानि भी होती है, हम अपने चुने गए उद्देश्यों पर नशे की वजह से सफल नहीं हो पाते हैं जिससे केवल नशा करने वाला व्यक्ति ही नहीं बल्कि उसका परिवार, पास-पड़ोस तथा समाज को भी हानि उठानी पड़ती है। प्राचार्य ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को नशे से दूरी बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर महाविद्यालय के 70 से अधिक छात्र छात्राएं एवं प्राध्यापक, कर्मचारी उपस्थित रहे।