औली में दो दिवसीय विंटर कार्निवाल का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ शुभारंभ

विश्वप्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में आज से विंटर कार्निवाल का शुभारंभ हो गया है। दो दिवसीय विंटर कार्निवाल में आज प्रथम दिन मैराथन दौड़, नॉर्डिक वॉक रेस, हॉर्स राइडिंग, योगा आयोजित हुआ जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल और प्रसस्ति पत्र प्रदान किये गए।

विश्वप्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली की ढलानों पर इस वर्ष राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का आयोजन होना था लेकिन समय पर बर्फवारी न होने से राष्ट्रीय खेलों को रद्द करना पड़ा। राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों के स्थगित होने के बाद भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में विंटर गेम ऐसोशिएशन के द्वारा इस वर्ष औली में फिट इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत दो दिवसीय विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है।

औली विंटर कार्निवाल आयोजन करने के पीछे का मकसद है विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देना और इससे अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ना। आज प्रथम दिन मैराथन दौड़ के महिला वर्ग में उत्तराखंड की सरोजिनी ने प्रथम स्थान, आईटीबीपी की कुसुम राणा ने द्वितीय स्थान और आईटीबीपी की ही सोलमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मैराथन दौड़ के पुरुष वर्ग में उत्तराखंड के विजय सिंह ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान उत्तराखंड के रोहित और तृतीया स्थान गढ़वाल स्कॉउट के देवेंद्र सिंह ने प्राप्त किया। नॉर्डिक वॉक रेस की महिला वर्ग की प्रतियोगिता में प्रथन स्थान आईटीबीपी की सपना, द्वितीय स्थान आईटीबीपी की किरन और तृतीय स्थान आईटीबीपी की पूजा बिष्ट ने हासिल किया।

नॉर्डिक वॉक रेस के पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान आईटीबीपी के रजत शर्मा, द्वितीय स्थान आईटीबीपी के राजेश कुमार और तृतीय स्थान उत्तराखंड के हिमांशु ने प्राप्त किया। हॉर्स राइडिंग में प्रथम स्थान उत्तराखंड दिव्यांशू चौहान, द्वितीय स्थान उत्तराखंड के जयप्रकाश सिंह और तृतीय स्थान उत्तराखंड के ही विवेक चौहान ने प्राप्त किया। योग प्रशिक्षक प्रदीप भट्ट को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि आईटीबीपी के महानिरीक्षक अखिलेश सिंह रावत ने कहा कि औली में स्कीइंग का अच्छा स्कोप है कहा कि विंटर कार्निवाल का आयोजन एक अच्छी शुरुआत है और भविष्य में और अच्छे ढंग से औली में विंटर कार्निवल का आयोजन किया जाएगा जिसमें आईटीबीपी पूर्ण सहयोग करेगी। विंटर गेम एसोशिएशन के अध्यक्ष हर्षमणि व्यास ने कहा कि भारत सरकार की फिट इंडिया योजना के तहत ही औली में विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है इसके अलावा विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने का भी इस आयोजन का मकसद है। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष देवेश्वरी शाह, नेशनल स्कीइंग कोच अजय भट्ट, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, व्यापार मंडल अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम सिंह फरस्वांण, कांग्रेस नगर अध्यक्ष हरेंद्र राणा समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page