तपोवन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना का कार्य कर रही एनटीपीसी कंपनी के बैराज साईट, इंटेक साईट और चोरमी एडिट का कार्य तपोवन के ग्रामीणों ने पूर्ण रूप से बंद कर दिया है। इन साईटों पर एनटीपीसी की पेटी कांट्रेक्टर ऋत्विक और एचसीसी कंपनी कार्य कर रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी द्वारा स्थानीय लोगों को जबरन नौकरी से निकाला गया और बाहरी लोगों को कंपनी रोजगार दे रही है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि कई बार कंपनी प्रशासन और तहसील प्रशासन को इस बाबत पत्राचार ग्रामीणों द्वारा किया गया लेकिन स्थानीय लोगों की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। प्रशासन की मध्यस्थता में ग्रामीणों की कंपनी प्रशासन के साथ कई दौर की वार्ता हो गयी लेकिन वार्ता का कोई हल आज तक नहीं निकल पाया है। ग्रामीणों आज से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चतकालीन धरने पर बैठ गए है और ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्यवाही नहीं होती है तब तक धरना प्रदर्शन और कंपनी का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की कंपनी के अधिकारियों, सीआईएसएफस, पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई।इस अवसर पर सूरज कुमार,रविंद्र खनेड़ा, जितेंद्र, संदीप, प्रकाश लाल, हेमंत सिंह, धीरज खनेड़ा सहित कई गामीण मौजूद थे।