राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में राष्ट्रीय सेवा योजना, नमामि गंगे सेल तथा आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में (स्पर्श गंगा अभियान) के अवसर पर स्वच्छता रैली एवं गंगा घाट स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ0 प्रीति कुमारी द्वारा महाविद्यालय परिसर में रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली महाविद्यालय से विष्णु प्रयाग घाट तक आयोजित की गई। विष्णु प्रयाग घाट पहुंचने पर स्वयंसेवियों ने संगम स्थल एवं विष्णु प्रयाग चौक पर स्वच्छता अभियान चलाया और एकत्रित कूड़े को नगरपालिका के कूड़ेदान में निस्तारित किया।
उसके उपरांत महाविद्यालय परिसर पहुंचकर सभी स्वयंसेवियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई इस अवसर पर 40 स्वयंसेवी, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी धीरेंद्र सिंह, एनसीसी के एएनओ लेफ्टिनेंट राजेंद्र सिंह, रचना एवं मुकेश अभियान में सम्मिलित हुए तथा स्वच्छता शपथ में सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।