नव वर्ष 2025 के लिए विश्वप्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली पर्यटकों से सराबोर है। हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक औली पहुंच गए है।
बीते दिनों औली में ठीक-ठाक बर्फवारी हुई है जिसके चलते औली में पर्यटकों की तादाद बीते वर्षों के मुकाबले ज्यादा है। वर्ष 2023 में जोशीमठ आपदा और 2024 में बर्फबारी न होने के चलते पर्यटक मायूस लौटे थे लेकिन इस वर्ष क्रिसमस और नए वर्ष 2024 से पहले विश्वप्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में अच्छी-खासी बर्फबारी हुई है जिसके चलते औली में नव वर्ष 2025 से पूर्व पर्यटकों का तांता लगा है। हजारों की सख्या में पर्यटक औली पहुंच चुके है और नव वर्ष 2025 को मनाने के लिए लालायित है। विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल और पास के गोरसों बुग्याल इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। मैरी क्रिसमस और नव वर्ष 2025 के जश्न को लेकर पर्यटकों में खासा उत्साह है। प्रतिदिन पर्यटकों की तादाद में इजाफा हो रहा है जिससे औली और जोशीमठ के पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे पर रौनक है। नए साल और थर्टी फर्स्ट के जश्न को लेकर औली में गढ़वाल मंडल के और निजी होटल पहले से बुक हो गए है। औली के ऊपर गोरसों बुग्याल में बर्फ का आनंद लेने लगातार पर्यटक पहुंच रहे है गोरसों में स्कीइंग का लुफ्त उठाने और बर्फ का दीदार करने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे है। वहीं औली में चीयर लिफ्ट, हॉर्स राइडिंग का लुफ्त पर्यटक ले रहे है। औली के पर्यटन पर निर्भर दुकानदार, घोड़े-खच्चर वाले और टैंट लगाने वाले व्यवसायी इन दिनों अच्छी कमाई कर रहे है तो कई युवा गाईडिंग का काम कर अच्छा पैसा कमा रहे है।