आज नव वर्ष के शुभ अवसर पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की हेलंग शाखा ने अपने नवीन परिसर में प्रवेश किया। नवीन शाखा परिसर का उद्घाटन नए बैंक परिसर की भवन स्वामी राजी देवी ने किया। इस अवसर पर शाखा हेलंग के शाखा प्रबंधक जीतेश सिंह रावत कार्यालय सहायक, माधव पंवार, शाखा जोशीमठ के शाखा प्रबंधक अमित किमोठी एवं अन्य शाखा स्टाफ उपस्थित रहे।