आज कौड़ियाला के पास नदी में नहाते समय एक युवक तेज बहाव की चपेट में आने से बह गया है जिसकी खोजबीन जारी है।घटना की सूचना मिलने पर कौड़ियाला से एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
घटना में युवक आदित्य कुमार पुत्र अजय कुमार, 23 वर्ष, निवासी सन वर्षा, जिला सीतामढ़ी, बिहार जो अपने दोस्तों के साथ चोपता से घूम कर वापिस आ रहा था व कौड़ियाला में नदी में नहाते समय यह हादसा हो गया।
वही दूसरी घटना में थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत निम बीच पांडव पत्थर के पास रवि पुत्र गौरव नाथ वर्मा,उम्र – 26 वर्ष निवासी- विकास नगर उत्तम नगर नई दिल्ली वेस्ट उम्र 26 वर्ष जो अपने पड़ोसी प्रवीण वर्मा पुत्र मूर्ति वर्मा, निवासी- विकासनगर उत्तमनगर नई दिल्ली वेस्ट की फैमिली के साथ ऋषिकेश आया था, नदी में नहाते हुए डूब गया।
एसडीआरएफ की टीमें इन दोनों घटनाओं में घटनास्थल के आसपास के स्थानों पर खोजबीन कर रही है।