तीन तक जहां मैदानी क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं भारी तो कहीं सामान्य बर्फवारी हुई जिसे के बाद आज मौसम सुहावना हो गया, बर्फ ने सफेद चादर ओढ़ ली है जिसका सौंदर्य देखते ही बन रहा है। हालांकि बेमौसम बारिश और बर्फवारी ने जरूर मुश्किल बढ़ा दी और अचानक मार्च के महीने में कड़ाके को ठंड पड़ने लगे गयी है। आज जैसे ही सुबह हुई तो पहाड़ी क्षेत्रों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में रह रहे लोगों ने राहत की सांस ली और साफ, सुहावने मौसम के दर्शन किये जिससे निश्चित रूप से राहत मिली है। अगले दो दिनों तक कहीं-कहीं हल्के बादल छाए रहने और ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी के साथ ही अधिकतर मौसम साफ रहने का अनुमान है। इस बीच पहाड़ों में हुई भारी बर्फबारी के चलते राज्य आपदा परिचालन केंद्र उत्तराखंड द्वारा जारी एडवाइजरी में “डिफेंस जियोइंफोर्मेटिक्स रिसर्च एस्टेब्लिशमेंट” चंडीगढ़ द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ को हिमस्खलन की दृष्टि से लेवल-4 और लेवल-3 को रखा गया है, में सतर्कता बरतने के लिए इन जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्कता बरतने का आदेश दिया गया है। क्योंकि हिमालय में अनेक ग्लेशियर है जो कभी भी हिमस्खलन का रूप ले सकते है और बड़ी त्रासदी का कारण बन सकते है।