गोपेश्वर महाविद्यालय के 50वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने किया शुभारंभ

गोपेश्वर महाविद्यालय में 50वें वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हो गया है। महाविद्यालय के पचासवें क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन करते हुए बदरीनाथ विधायक लखपत सिंह बुटोला ने कहा कि जीवन में किसी भी क्षेत्र में निरंतर प्रयास से सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय से राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो एमपी नगवाल ने खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई। 800 मीटर की पुरुष एवं महिला वर्ग की दौड़ से खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। बैडमिंटन छात्र वर्ग में वाणिज्य संकाय विजेता, कला संकाय उपविजेता, छात्रा वर्ग में कला संकाय विजेता, विज्ञान संकाय उपविजेता रहे। कबड्डी छात्र वर्ग में कला संकाय विजेता, विज्ञान संकाय उपविजेता, कबड्डी छात्रा वर्ग में कला संकाय विजेता, बीएड संकाय उपविजेता, शतरंज छात्र वर्ग में कला संकाय विजेता, विज्ञान संकाय उपविजेता, शतरंज छात्रा वर्ग में विज्ञान संकाय, बीएड संकाय उपविजेता, वॉलीबॉल छात्र वर्ग में कला संकाय विजेता, वाणिज्य संकाय उपविजेता, वॉलीबॉल छात्रा वर्ग में कला संकाय विजेता, वाणिज्य संकाय उपविजेता रहे। क्रीड़ा सचिव डॉ ललित तिवारी ने संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्राध्यापकों सहित शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष मोहन नेगी, उपाध्यक्ष, लोकेंद्र रावत, शांति प्रसाद नौटियाल, गोविंद सजवान, उषा रावत, योगेंद्र बिष्ट, सूर्य पुरोहित, विपिन फर्स्वाण, मनमोहन नेगी, धीरेन्द्र गरोडिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page