विश्वप्रसिद्ध चारधामों में से एक भगवान बदरीपुरी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। आज मध्यरात्रि में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव होगा उससे पूर्व धाम में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है।बदरीनाथ मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर स्थानीय लोगो ने दर्शन कर भगवान के भजन में लोकनृत्य किया। इस दौरान सीमांत नीती घाटी के लौंग गांव की महिलाओं ने मंदिर परिसर में पारंपरिक वेशभूषा में झूमेलो चंचाड़ी, लोक नृत्य किया।
बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल ने कहा कि धाम में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूम-धाम से मनाया जाएगा। कहा कि विश्व कल्याण के लिए भगवान श्री कृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना की जायेगी।
इस अवसर पर प्रधान बलवंत सिंह पंवार, गंगा देवी, पुष्कर सिंह, मनोज पंवार, दलवीर पंवार समेत कई उपस्थित थे।