पीएमश्री राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज ज्योतिर्मठ में बाल दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी जोशीमठ चंद्रशेखर वशिष्ठ ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू की जन्मजयंती पर उनके चित्र का अनावरण किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाली छात्राओं, महक कवाण और साक्षी को मैडल देकर सम्मानित किया गया। बाल दिवस के अवसर पर कक्षा 6 से लेकर 12 तक की छात्राओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी और पंडित जवाहरलाल नेहरू की जीवनी, स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में उनकी भूमिका के साथ ही उनके प्रधनमंत्रित्व काल की उपलब्धियों पर आधारित वक्तव्य भी इस अवसर पर छात्राओं ने रखे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या उर्मिला बहुगुणा, स्की एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक पंवार, अनिता नौटियाल, उमेश कपरूवाण, प्रीति रावत, सरला डिमरी, प्रेरक समूह से इंदु डिमरी, सुमेधा भट्ट सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्राएं मौजूद रही।