देवेश्वरी शाह ने ज्योतिर्मठ नगर पालिका परिषद की सातवीं अध्यक्ष के रूप में और 9 वार्डो के निर्वाचित सभासदों ने शपथ ली

प्रदेश में नगर निकाय चुनाव 23 जनवरी को और मतगणना 25 जनवरी को सम्पन्न हो गयी थी। आज ज्योतिर्मठ नगर पालिका परिषद की 7 वीं अध्यक्ष के रूप में देवेश्वरी शाह ने और नगर के 9 वार्डों के सभासदों ने पद की शपथ ली।

ज्योतिर्मठ के उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने अध्यक्ष और सभी वार्ड सभासदों को उनके पद की शपथ दिलायी। बुधवार 05 फरवरी को प्रदेश के नगर निकायों के विधिवत गठन और शपथ ग्रहण के लिए अधिसूचना जारी हुई थी जिसके क्रम में आज प्रातः 11 बजे के लगभग ज्योतिर्मठ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और सभासदों को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण करने के पश्चात नव निर्वाचित अध्यक्ष देवेश्वरी शाह ने नगर पालिका कार्यालय पहुंच कर विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

कार्यालय पहुंचने पर अध्यक्ष का नव निर्वाचित वार्ड सदस्यों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ भेंट कर और फूल मालाओं से स्वागत किया। देवेश्वरी शाह नगर पालिका जोशीमठ की तीसरी महिला और सातवीं अध्यक्ष निर्वाचित है। शपथ ग्रहण के पश्चात नव निर्वाचित अध्यक्ष देवेश्वरी शाह ने वहां उपस्थित जनता का आभार जताते हुए कहा कि नगर में महिला सशक्तिकरण और नगर के लोगों को रोजगार से जोड़ने के साथ ही नगर को नशामुक्ति करने पर उन्होंने प्रतिबद्धता जताई। शपथ ग्रहण के अवसर पर पहुंचे बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि नगर में आपदा आने के बाद अध्यक्ष और उनके बोर्ड को चुनौतियां ज्यादा बढ़ गयी है कहा कि उनका भी पूरा प्रयास रहेगा कि जोशीमठ नगर में विकास कार्य तीव्र गति से हो। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार, निवर्तमान प्रमुख हरीश परमार, पूर्व प्रमुख प्रकाश रावत, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम फरस्वांण, नगर अध्यक्ष हरेंद्र राणा समेत कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page