उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञानवर्धक प्रशिक्षण कार्यक्रम में गोपेश्वर महाविद्यालय के डॉ जगमोहन सिंह ने किया सफल प्रतिभाग

उत्तराखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञानवर्धन प्रशिक्षण योजना (शैक्षिक भ्रमण योजना) 2024- 25 के अंतर्गत डॉ जगमोहन सिंह नेगी, असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली ने प्रतिभाग किया। डॉ नेगी का चयन यूजीसी मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के लिए हुआ। इस कार्यक्रम उद्देश्य प्रदेश स्तर पर उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप उन्नयन करना है। यह 6 दिवसीय दिनांक 24 मार्च से 29 मार्च 2025 अवधि तक चला। इसमें उत्तराखंड के विभिन्न महाविद्यालयों के 40 प्राध्यापकों ने प्रतिभाग किया। विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान अकादमिक अनुभवों को साझा किया गया।

इस अवसर पर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों का भ्रमण किया गया। शैक्षिक भ्रमण के अवसर पर शोध कार्य, नवाचार, पठन-पाठन आदि की बारीकियों की जानकारी दी गई। शैक्षिक भ्रमण की टीम को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ,उच्च शिक्षा सचिव डॉक्टर रणजीत सिन्हा ,निदेशक उच्च शिक्षा प्रो0 अंजू अग्रवाल, संयुक्त शिक्षा निर्देशक प्रो0 आनंद सिंह उनियाल ने अपनी शुभकामनाएं देकर रवाना किया। समापन के अवसर पर प्रोफेसर बृजेश कुमार पांडे (प्रति कुलपति) जेएनयू एवं प्रोफेसर रवि शेखर (कार्यक्रम डायरेक्टर जेएनयू) द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया। गोपेश्वर महाविद्यालय से प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागी डॉ जगमोहन सिंह नेगी ने बताया कि जेएनयू में पठन-पाठन का पर्यावरण विकसित है। पहाड़ के दुर्गम क्षेत्रों में भी ऐसा पर्यावरण विकसित किए की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय जैसे पुस्तकालय और पर्यावरण पहाड़ी क्षेत्रों में स्थापित हो जाए तो क्षेत्र का युवा भी राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिस्पर्धा कर सकता है। डॉ नेगी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरणा स्रोत के रूप में प्राचार्य प्रोफेसर एमपी नगवाल तथा उपनिदेशक प्रोफेसर भाकुनी सहित विभाग के डॉ मनीष कुमार और डॉ कनिका आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page