विश्वप्रसिद्ध बदरीनाथ धाम में इस वर्ष अभी तक 11 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए है। हालांकि ये आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में कम है। इन दिनों एक बार फिर से बदरीनाथ धाम में यात्रा ने जोर पकड़ लिया है।धाम में मौसम भी सुहावना है और इस वर्ष की यात्रा अपने अंतिम चरण में है। धाम में वीवीआईपी का दर्शन हेतु पहुंचना जारी है।
आज साउथ फ़िल्म कन्नप्पा फ़िल्म की टीम और साउथ के प्रसिद्ध अभिनेता मोहन बाबू उनके पुत्र अभिनेता विष्णु मंचू, महाभारत में दुर्योधन की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अर्पित रंका, फिल्म के डायरेक्टर मुकेश कुमार सिंह बदरीनाथ दर्शन हेतु पहुंचे। धाम में इनका बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने स्वागत कर बदरी प्रसादम भेंट किया। दर्शन के बाद टीम ने बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया।
अभिनेता मोहन बाबू, अर्पित रंका ने दर्शन के बाद मंदिर समिति की व्यवस्थाओं की प्रशंसा कर समिति काआभार व्यक्त किया।