जोशीमठ से औली सड़क का चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र शुरू करने को लेकर आज जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने उपजिलाधिकारी जोशीमठ के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड को ज्ञापन भेजा जिसमें कहा गया है कि विश्वप्रसिद्ध हिमक्रीड़ा और पर्यटन स्थल औली को जोशीमठ से जोड़ने वाली सड़क के चौड़ीकरण का कार्यकिया जाना है जिसमें प्रथम चरण में सर्वे पेड़ों का छपान का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। ज्ञापन में आगे कहा गया है कि सेना और आईटीबीपी के आवागमन के लिए भी ये सड़क महत्वपूर्ण है। जनवरी-फरवरी माह में औली में राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का आयोजन भी होना है उस दृष्टि से भी सड़क के चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र किया जाना अति आवश्यक है।
इसमें आगे कहा गया है कि जोशीमठ भू-धंसाव की आपदा के बाद से जोशीमठ-औली रोपवे का संचालन भी बंद है जिससे औली पहुंचने के लिए एकमात्र साधन सड़क ही है और सड़क चौड़ीकरण का कार्य समय पर पूर्ण हो जाता है तो औली तक पहुंचने के लिए पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों, सेना और आईटीबीपी को भी सुगमता होगी। ज्ञापन देने वालों में जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती, प्रवक्ता कमल रतूड़ी, कुशलानन्द डिमरी थे।