प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने सपरिवार भगवान बदरी विशाल के दर्शन किये। बदरीनाथ धाम पहुंचे सुबोध उनियाल का बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने स्वागत किया। बरसात के बाद धाम में इन दिनों मौसम सुहावना है और श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने को अब मात्र एक माह का समय शेष है। इस वर्ष अभी तक करीब 12 लाख श्रद्धालु भगवान नारायण के दर्शन के लिए धाम पहुंचे है।