अच्छी खबर-सीमांत नीती-माणा क्षेत्र में इनर लाईन परमिट के लिए अब ऑनलाइन आवेदन होंगे, परमिट लेने में होगी आसानी

सीमांत जनपद चमोली की भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र में भ्रमण के लिए आवेदन की प्रक्रिया अब जिलाधिकारी चमोली की पहल पर सरल होने का रही है। सीमांत घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर लंबे समय से लोगो की माँग पर चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने इनर लाइन परमिट के आवेदन के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है।

जिसके लिए प्रशासन की ओर वेबसाइट भी तैयार कर ली गई है। ऑनलाइन आवेदन का संचालन शीघ्र देवताल की यात्रा शुरू होने के साथ शुरू किया जाएगा। जिसके बाद सीमांत क्षेत्र में भ्रमण के इच्छुक पर्यटक घर बैठे सुगमता से इनर लाइन परमिट के लिये आवेदन कर सकेंगे।

इस सुविधा के शुरू होने से पूर्व चमोली के सीमांत क्षेत्रो में भ्रमण के लिए पर्यटकों को उपजिलाधिकारी कार्यलय जोशीमठ से कई जटिल प्रक्रियाओं से गुजरकर ऑफ़ लाईन इनर लाइन परमिट प्राप्त करना पड़ता था और जानकारी के आभाव में अधिकांश पर्यटक परमिट के लिए आवेदन नहीं कर पाते थे, लेकिन अब यात्रा के लिए ऑनलाइन परमिट बनने से इस समस्या का निदान हो गया हैं।

चमोली जनपद के ज्योतिर्मठ तहसील अंतर्गत में भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र में माणा पास, रिमखिम, और नीती पास मौजूद हैं। जो नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर होने के साथ ही टिमरसैण (बाबा बर्फानी),देवताल, पार्वती कुंड सहित कई धार्मिक आस्था के केंद्र भी है। ऐसे में इन क्षेत्रों के भ्रमण के लिए प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में राज्य और देश के अनेकों पर्यटक और श्रद्धालु पहुंचते हैं।

लेकिन सीमांत क्षेत्र होने के चलते यहां पहुंचने के लिए प्रशासनिक अनुमति आवश्यक है। जिसके लिए वर्तमान तक ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया होती थी। ऐसे में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की आवेदन में हो रही दिक्कतों को देखते हुए चमोली जिला प्रशासन ने आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन सुविधा से जोड़ने का कार्य किया है।जिससे पर्यटक और श्रद्धालु अब घर बैठे ही इनर लाइन पास के लिए आवेदन कर सकेंगे।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि चमोली के सीमांत क्षेत्र में भ्रमण के लिए इनर लाइन पास के आवेदन की सुविधा को ऑनलाइन किया जा रहा है। जिसके लिए एचडीएफसी बैंक की ओर से सीएसआर मद से वेबसाइट निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि इनर लाइन पास के लिए अब इच्छुक व्यक्ति सुगमता से आवेदन कर सकेंगे। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर जयवीर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन चमोली की ओर से https://pass.chamoli.org/ वेबसाइट तैयार की गई है। जिसके माध्यम आवेदन प्राप्त होने के बाद व्यक्ति को स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य विभाग से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सीमा क्षेत्र में भ्रमण की अनुमति प्रदान की जाएगा। वेबसाइट के माध्यम से सीमांत क्षेत्र के घस्तोली, रत्ताकोणा, जगराऊं, देवताल, माणा पास, गोटिंग, ग्याल डुंग, गणेश गंगा, क्यूलांग, नीती पास, 16 प्वाइंट, अपर रिमखिम, लोअर रिमखिम और पार्वती कुंड के भ्रमण की अनुमति प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया की वेबसाइट पर आवेदन के दौरान ही मौसम व सीमा क्षेत्र की सड़क की स्थिति की जानकारी भी उपलब्ध होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page