ज्योतिष्पीठ में सहस्र कन्या पूजन के क्रम में आज लगभग 315 कन्याओं की पूजा सम्पन्न हुई। ज्योतिर्मठ के व्यवस्थापक विष्णुप्रियानन्द ब्रह्मचारी ने मठ में अनेक कन्याओं की पूजा की जिसमें ढाक, परसारी, सुनील, रिंगी आदि गांव में भी पूजा की गई।
अभी तक लगभग 550 से अधिक कन्याओं की पूजा सम्पन्न की जा चुकी है। इन सभी पूजा को सम्पन्न कराने के लिए ज्योतिर्मठ के शिवानन्द उनियाल, महिमानन्द उनियाल, जगदीश उनियाल, प्रवीण नौटियाल, दिनेश सती, कमलेश कुकरेती, पुष्पा उनियाल, सरिता उनियाल, वैभव सकलानी, वीणा मार्तोलिया, गणेश उनियाल, आशीष उनियाल आदि उपस्थित रहे।