राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्योतिर्मठ में टीएचडीसी के सौजन्य से पर्यावरण संवर्धन के लिए सूचना, शिक्षा और संचार गतिविधियों की कार्ययोजना पर विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई आयोजित

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्योतिर्मठ में विकासखंड ज्योर्तिमठ के अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता संवेदनशीलता एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिताएं टीडीसी इंडिया लिमिटेड सियासैण पीपलकोटी चमोली के सौजन्य से “पर्यावरण संवर्धन के लिए सूचना, शिक्षा और संचार गतिविधियों की कार्य योजना” विषय के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं, निबंध, चित्रकला, भाषण तथा महाविद्यालय स्तर पर पर्यावरण आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के क्रियान्वयन के अंतिम चरण में विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाषण प्रतियोगिता का ब्लॉक स्तरीय आयोजन महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किये गए। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ प्रीति कुमारी ऑनलाइन जुड़ी और सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए पर्यावरण संवर्धन में सूचना शिक्षा और संचार आधारित गतिविधियों पर बल देते हुए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड का छात्रों के लिए इस प्रकार की गतिविधियों के प्रायोजन के लिए धन्यवाद किया।

इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र मोमेंटो एवं नगद पुरस्कार से पारितोषित से पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ जी.के. सेमवाल ने आगंतुकों को संबोधित करते हुए पर्यावरण और मानव संबंध पर अपने व्याख्यान के माध्यम से पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन पर बल दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवती प्रसाद कपटियाल वरिष्ठ प्रबंधक सामाजिक एवं पर्यावरण टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने ध्येय वाक्य, “विद्युत उत्पादन हमारी कटिबद्धता समाज का विकास हमारी प्रतिबद्धता” के साथ सामाजिक और पर्यावरण पहलू के अंतर्गत पुनर्वास और पुनर्स्थापना, सतत विकास, पर्यावरण प्रबंधन, कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सामाजिक पर्यावरण पर चर्चा करते हुए छात्र छात्राओं से अपने परिवेश के पर्यावरण संवर्धन के लिए दिल से आगे आने की अपील की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नरेंद्र सिंह चौहान, सहायक प्रबंधक सामाजिक एवं पर्यावरण टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और धीरज अधिकारी, अभियंता सामाजिक एवं पर्यावरण टीडीसी इंडिया लिमिटेड ने भी इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर नंदन सिंह रावत असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य एवं उपयोगिता तथा वैश्विक पर्यावरणीय भिन्नताओं को देखते हुए पर्यावरण संवर्धन के लिए युवा पीढ़ी को आगे आने का आवाहन किया तथा पर्यावरण संवर्धन संबंधी गतिविधियों, प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए आर्थिक सहयोग के लिए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड पीपलकोटी चमोली के साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी एवं कार्यालय कर्मचारी गण, समस्त प्रधानाचार्य, प्राध्यापक वर्ग का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट राजेंद्र सिंह राणा असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान एवं डॉक्टर धीरेंद्र सिंह डुंगरियाल असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पुष्कर सिंह राणा, सामाजिक कार्यकर्ता ग्राम प्रधान कागा पुष्कर सिंह राणा, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और विकासखंड ज्योतिर्मठ के विभिन्न विद्यालयों के एवं महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page