पुलिस विभाग द्वारा 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी फायर स्टेशन जोशीमठ श्याम सिंह द्वारा अटल उत्कृष्ट विद्यालय तपोवन के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को एकत्रित कर किसी अग्नि दुर्घटना होने पर किस प्रकार से अग्निशमन प्राथमिक उपकरणों का प्रयोग किया जाता है तथा बुझाने के बारे में विस्तार से बताया गया और आग बुझाने का डेमो भी दिया गया। साथ ही सभी को सुझाव दिया गया कि वे भी अपने आस-पास अन्य लोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। 14 से 20 अप्रैल तक चलने वाले अग्निशमन सेवा सप्ताह के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के तहत स्कूल के स्टाफ व बच्चों को पंपलेट वितरण किए गए तथा आम जनमानस तक लगातार पंपलेट वितरण कर व्यापक प्रचार- प्रसार करने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक गण मौजूद रहे।