जनमैत्री का तृतीय हथकरघा प्रदर्शनी मेले का हुआ आगाज

स्वयं सेवी संस्था जन मैत्री कल्पघाटी युवा समिति उर्गम जोशीमठ द्वारा नाबार्ड के सहयोग से दो दिवसीय तृतीय हथकरघा मेले का आयोजन ब्लॉक प्रांगण में आज से हो गया। मेले का शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी जोशीमठ मोहन चंद्र जोशी, लीड बैंक अधिकारी गबर सिंह रावत, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड श्रेयांश जोशी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए है साथ ही महिला समूहों के स्टॉल भी लगे है। जिनमें मुख्य रूप से लक्ष्मी समूह परसारी, बद्री विशाल मेरग, औली मातृ शक्ति , भद्रेश्वर बड़ागांव, बृद्ध बद्री पैनी, विष्णुघाटी एफपीओ लामबगड़, कल्पघाटी एफपीओ उर्गम, रम्माण सलूड़, भद्रेश्वर एफपीओ, एनआरएलएम के तहत संचालित जय मां भगवती, कृषि विभाग, बाल विकास, समाज कल्याण, युवा कल्याण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली , कृषि ड्रोन के द्वारा लगाया गया। इन समूहों द्वारा स्थानीय उत्पाद, हिमालयी जड़ी बूटी, जूस, जैम, अचार, रिंगाल उत्पाद, ऊनी उत्पाद, चौलाई के लड्डू, अगरबत्ती, मोमबत्ती, के साथ-साथ स्थानीय जैविक सब्जीयों की प्रदर्शनी लगाई गयी है।

नाबार्ड एवं नाव फाउंडेशन के सहयोग से संचालित मेरा पेड़ मेरा अधिकार के तहत उत्पाद को भी प्रदर्शनी में लांच किया गया। कल्पघाटी एफपीओ के मत्स्य फूड वेन का भी उद्घाटन किया भी किया गया। इस अवसर पर सहायक कृषि आधिकारी रघुवीर कम्दी, एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक, जन मैत्री के सचिव प्रदीप चौहान, हरित क्रांति के अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, मोहन कम्दी, रम्मण एफपीओ से भगवती प्रसाद, ओम प्रकाश डोभाल, विक्रम गौड़, सुनिल तिवारी, मोहन बिष्ट, जितेंद्र, अनुप सेमवाल,चंद्रशेखर, एनआरएलएम के गोतम, बाल विकास परियोजना अधिकारी नीरू पांडे, गुड्डी डिमरी जनमैत्री संस्था के मोहन बिष्ट, अभिषेक पंवार, जितेंद्र, अमित पंवार रीना देवी जानकी देवी, अनिता पंवार, छुमा देवी सहित स्वयं सहायता समूहों के 70 से अधिक सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page