चिपको आंदोलन की 50वीं वर्षगांठ और विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ऊर्गम में आयोजित 27 वें गौरा देवी पर्यावरण प्रकृति पर्यटन विकास मेले में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विभिन्न हस्तियों को गौरा देवी सम्मान से सम्मानित किया गया। जोशीमठ के युवा पत्रकार पूरण भिलंगवल संवाददाता हिंदुस्तान, रणजीत रावत संवाददाता दैनिक जागरण और प्रदीप भंडारी संवाददाता अमर उजाला गौरा देवी सम्मान से सम्मानित हुए।
सीमांत जनपद चमोली के सीमांत ब्लाॅक और शंकराचार्य की तपस्थली जोशीमठ में कई वर्षों से पहाड की पत्रकारिता को नयी ऊचांई देने वाले इन युवा पत्रकारों ने सीमित संसाधनो के बाबजूद सीमांत क्षेत्र में पत्रकारिता को नयी पहचान दिलाई है। इन्होंने अपनी लेखनी से पहाड़ के ज्वलंत मुद्दों के साथ ही जनहित की पत्रकारिता को एक नए आयाम तक पहुंचाया है। इन पत्रकारों को गौरा देवी सम्मान से सम्मानित होने पर सीमांत क्षेत्र जोशीमठ के सभी पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त किया है।