विश्वप्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में व्याप्त समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर स्थानीय निवासियों ने उपजिलाधिकारी जोशीमठ के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में औली में जोशीमठ के हक-हकूकधारियों के हक को संरक्षित रखने, औली और औली से लगे गोरसों बुग्याल में लोगों द्वारा आवारा पशुओं को छोड़े जाने पर प्रतिबंध, औली-जोशीमठ सड़क चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र शुरू किए जाने, सुनील व परसारी गांव में खेतों पर जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने, जोशीमठ नगर में बढ़ते नशे के कारोबार पर लगाम लगाने समेत सात बिंदुओं पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में स्थानीय निवासी और कांग्रेस प्रवक्ता कमल रतूड़ी, पूर्व सभासद प्रकाश नेगी, महिला मंगलदल अध्यक्षा सुनील प्रेमा देवी, अनिता पंवार, धनेश्वरी देवी, दीपा देवी, सीमा देवी सहित कई स्थानीय लोग थे।