राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ के एनसीसी और एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक

25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज देशभर में 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना गया। मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य देश में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ना और लोकतंत्र को मजूत करने के लिए शतप्रतिशत मतदान के संकल्प को पूरा करना है।

इसके अलावा राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोकतंत्र की ताकत में हर वोट की शक्ति और महत्व को दर्शाता है। यह वार्षिक समारोह चुनाव आयोग की स्थापना की याद में मनाया जाता है।
भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के क्रम में आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ (ज्योर्तिमठ) में एनएसएस, एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में निर्धारित विषय वस्तु” वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे हम” के अनुसार समस्त कर्मचारियों और एनसीसी कैडेट्स व छात्र-छात्राओं को मतदाता दिवस पर एनवीडी शपथ दिलाई गई। उसके बाद एनसीसी कैडेट्स व छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय से नरसिंह मंदिर, सिंहधार, मारवाड़ी चौक और जोशीमठ चौराहा होते हुए महाविद्यालय तक वोटर जागरूकता रैली भी आयोजित की गई।
यह वार्षिक समारोह चुनाव आयोग की स्थापना की याद में मनाया जाता है और इसमें चुनाव आयोग की भूमिका को शामिल किया जाता है, जिसमें लोकतंत्र को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है 2011 से यह दिन हर साल मनाया जा रहा है। इसी दिन चुनाव आयोग की स्थापना का दिन यानी 25 जनवरी 1950 से मेल खाता है। यह दिन गणतंत्र दिवस से पहले मनाया जाता है। जो भारतीय संविधान में निहित लोकतांत्रिक अधिकारों और कर्तब्यों पर बल देता है।
जागरूकता रैली और मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम एनएसएस प्रभारी डॉ0 धीरेंद्र डुंगरियाल संचालन में लिया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य व ए0 एन0 ओ0 लेफ्टिनेंट राजेंद्र सिंह, समस्त कर्मचारी और 40 से अधिक एनसीसी कैडेट व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page