राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में इस वर्ष के गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली में प्रतिभाग करने वाले एनसीसी कैडेट्स किशन व स्मिता को सम्मानित किया गया।महाविद्यालय परिसर में एनसीसी यूनिट की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान दोनों कैडेट्स को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए तथा उन्होंने कैडेट्स के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए बताया की गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने का मौका उन्हें हमेशा यादगार रहेगा।
प्रभारी प्राचार्य डॉ जी.के. सेमवाल ने कहा कि महाविद्यालय के लिए यह बड़ी उपलब्धि है कि महाविद्यालय में एनसीसी की शुरुआत के प्रथम दो वर्षों में ही दो कैडेट्स नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिभाग कर चुके है। और कहा कि हमें आशा आने वाले वर्षों में और भी अधिक कैडेट्स इस प्रकार के राष्ट्रीय समारोह में प्रतिभाग करेंगे कर महाविद्यालय के साथ ही राज्य का नाम रोशन करेंगे।
महाविद्यालय में एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट राजेंद्र सिंह ने बताया की एनसीसी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो छात्र-छात्रों को देशभक्ति और अनुशासन का पाठ पढ़ाता है। अन्य कैडेट्स को भी इन कैडेट्स से राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में प्रतिभाग करने की प्रेरणा मिलेगी।
इस अवसर पर डॉ एनएस रावत, डॉ धीरेंद्र डुंगरियाल, डॉ शैलेन्द्र रावत, डॉ मुकेश चंद्र, डॉ मोनिका सती, सुधांशु सती, अक्षत पंवार, प्रेरणा, स्तुति, सिमरन समेत प्राध्यापक एवं एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।