ज्योतिर्मठ प्रखंड के पगनौ गांव की महिला माधुरी पत्नी सूरज पंवार सुबह जंगलों में मवेशियों के लिए चारा लेने गयी थी। जहां पैर फिसलने से वो 150 मीटर गहरी खाई में गिर गयी, जिससे महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन खाई अत्यधिक गहरी होने के कारण शव का रेस्क्यू करना ग्रामीणों के लिए मुश्किल था। ग्रामीणों द्वारा राजस्व पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही राजस्व उपनिरीक्षक लगसी मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ के जवान भी महिला का रेस्क्यू करने मौके लार पहुंचे।एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतिका के शव को खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया तथा शव को आवश्यक कानूनी कार्यवाही हेतु राजस्व पुलिस के सुपुर्द किया। इस दुःखद घटना से पूरे क्षेत्र के शोक की लहर है।