पहाड़ों के साथ ही निचले इलाकों में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश और बर्फवारी जारी है। औली, बदरीनाथ, हेमकुंड, नीती-माणा घाटी बर्फवारी से लकदक हो चके है और 3 से 4 फिट ताजी बर्फवारी हो चुकी है।
पिछले 24 घंटों से ऊंचाई वाले क्षत्रों में लगातार बर्फवारी हो रही है और निचले क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश जारी है।मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे पश्चिमी विछोभ सक्रिय रहेगा और बारिश के साथ बर्फवारी भी जारी रहेगी। मौसम के करवट बदलने से जहां कड़ाके की ठंड एक बार फिर से दस्तक दे चुकी है वहीं जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार अगले 24 घंटों में बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में अधिकांश स्थानों पर भारी वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है। यदि अगले कुछ घंटे इसी तरफ से बर्फवारी और बारिश जारी रहती है तो पहाड़ों में कड़ाके की ठंड से हालात बिगड़ सकते है। सड़क और बिजली आपूर्ति के साथ ही अन्य आवश्यक सेवाओं पर प्रभाव पड़ सकता है। वहीं फरवरी के अंत मे और मार्च के प्रारंभ में बर्फवारी से औली जैसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन में पर्यटन व्यवसायियों को लाभ की उम्मीद एक बार से फिर जग गयी है। फिलहाल पहाड़ों में झमाझम बर्फवारी जारी है और कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है।