ज्योतिर्मठ के मारवाड़ी के पास आज एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें सवार दो युवकों में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी एक युवक घायल हो गया।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची जहां ज्ञात हुआ कि दो युवक स्कूटी से जा रहे थे जिस दौरान मारवाड़ी के पास सड़क पर आए नाले के तेज बहाव में स्कूटी अनियंत्रित हो गई और दोनों युवक स्कूटी सहित नदी में गिर गए। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया।
एसडीआरएफ की टीम ने पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को नदी से सुरक्षित निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया, जिसके उपरांत उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया। वहीं, मृतक के शव को आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया।
घायल युवक
पारस चौहान पुत्र श्री मनोज चौहान, (उम्र 19 वर्ष), निवासी उरगम, जोशीमठ।
मृतक
प्रवीण रावत पुत्र श्री राकेश रावत, (उम्र 20 वर्ष),निवासी सुनील गांव, जोशीमठ।