राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर का सात दिवसीय विशेष शिविर आज सोमवार से रंगारंग कार्यक्रमों के साथ जड़ी बूटी शोध संस्थान मंडल में शुरू हो गया है।
उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख दशौली भगत सिंह बिष्ट ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों में समाज सेवा से राष्ट्र निर्माण की भावना का विकास करता है।कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो. कुलदीप नेगी ने कहा कि विशेष शिविरों के माध्यम से छात्र समाज की विभिन्न समस्याओं को करीब से देखते हैं एवं उनके निराकरण के लिए चिंतन करते हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा की एनएसएस समाज से जुड़ने का एक सशक्त मंच है।वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना लोहनी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि शिविर के दौरान स्वयं सेवी मतदाता जागरुकता, स्वच्छता, नशा मुक्ति, साइबर अपराध, भ्रूण हत्या से संबंधित अभियानों से स्थानीय नागरिकों को जागरूक करेंगे।इस अवसर पर डॉ रचना टम्टा, डॉ डीएस नेगी, ग्राम प्रधान मंडल पुष्कर सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान बणद्वारा हरेंद्र सिंह नेगी, ग्राम प्रधान सिरौली प्रमोद सिंह बिष्ट, बीडीसी सदस्य सिरौली राकेश कुमार, अरविंद सिंह बिष्ट, विक्रम गुसाईं, रविंद्र सिंह, विनोद राणा छात्रसंघ अध्यक्ष आयुष गौड़, दीपक बिष्ट, हिमांशु मलेठा आदि उपस्थित थे।