शादी समारोह मे स्कूली बच्चों को विशेष भोज चमोली जिले के दशोली ब्लाँक के कठूड़ में एक शादी समारोह में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कठूड़ के बच्चों को विशेष भोज दिया गया।
इसके अलावा परिवार जनों द्वारा विद्यालय के प्रांगण में फलदार वृक्ष का रोपण भी किया गया। वहीं विद्यालय परिवार ने इस भोज के लिए सम्मानित भी किया।
कठूड़ गाँव के रणजीत रौतेला और उनकी धर्मपत्नी विनीता रौतेला ने अपने बेटे मयंक और बहू अंकिता के शादी समारोह में विद्यालय के बच्चों को विशेष भोज दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहन लाल, शिक्षक ऋषि प्रसाद थपलियाल, भोजन माता राखी बिष्ट, आँगनबाड़ी सहायिका दशमी भारती, विद्यालय प्रबन्धक के सदस्य सुनील नाथन बिष्ट व वन विभाग केदारनाथ के कर्मचारी बीरेंन्द्र पंवार व संन्तोषी बिष्ट आदि मौजूद रहे। सुनील नाथन बिष्ट ने इस अभिनय पहल की प्रशंसा की।