राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ की ईएलसी स्वीप इकाई, आइक्यूएसी सेल, तथा एंटी ड्रग सेल द्वारा आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने व स्वयं तथा परिवार के अन्य सदस्यों को मतदान में अपनी पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करते हुए न केवल मताधिकार का प्रयोग बल्कि किसी भी प्रलोभन से मुक्त रहते हुए अपने मत का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया।
एंटी ड्रग सेल के संयोजक डॉक्टर चरण सिंह राणा ने इस दौरान छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणाम बताएं व नशे से दूर रहने हेतु सभी से आह्वान किया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर प्रीति कुमारी द्वारा छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर ईएलसी स्वीप प्रभारी राजेंद्र सिंह एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।