नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ की ओर से वानाग्नि जागरूकता अभियान के अंतर्गत जोशीमठ महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं को फायर सीजन के दौरान वन संपदा के संरक्षण और वानाग्नि रोकथाम को लेकर महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी प्रदान की।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. प्रीति कुमारी ने टीम का महाविद्यालय की ओर से स्वागत करते हुए युवाओं को वनाग्नि को लेकर विशेष रूप से सतर्क और जागरूक रहने का आह्वान किया। टीम की ओर से कमलेश नेगी ने वनाग्नि रोकथाम के बारे में जानकारी दी।
टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को अपने मोबाइल में फारेस्ट फायर ऐप डाउनलोड करने के लिए भी जागरूक किया गया। दल में भारत सिंह, आयुष राणा, कन्हैया, अजय गौर, दिवाकर शामिल थे। इस अवसर डॉ. गोपाल कृष्ण सेमवाल, नंदन सिंह रावत, डॉ. नेपाल सिंह, डॉ. चरण सिंह “केदारखंडी” समेत महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।